25 नवंबर को भोपाल-हजरत निजामुद्दीन के बीच चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन

इज्तिमा के चलते 25 नवंबर को भोपाल से हजरत निजामुद्दीन के बीच गाड़ी संख्या 02131 भोपाल-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस (सिंगल ट्रिप) चलाई जाएगी। यह गाड़ी 25 नवंबर को भोपाल से रात 22.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10.40 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।



पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के यार्ड में यात्री गाड़ियों के दबाव को कम करने के लिए रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर स्टेशन से प्रारम्भ/समाप्त होने वाली कई गाड़ियों की सेवा में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। भोपाल मंडल से प्रारम्भ/समाप्त होने वाली गाड़ी संख्या 22187/22188 हबीबगंज-जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस को 21 नवंबर से हबीबगंज-आधारताल-हबीबगंज स्टेशनों के बीच चलाया जाएगा।फिरोजपुर मंडल में पठानकोट-जम्मूतवी रेलखंड पर मेगा ब्लॉक के चलते 19 नवंबर को मालवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके चलते गाड़ी संख्या 2920 मालवा एक्सप्रेस 20 नवंबर को कटरा से चलकर भोपाल नहीं आएगी।